Arijit Singh
अर्जित सिंह भारतीय पार्श्व गायक है. उनका जन्म 25 अप्रैल 1987 पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था उन्होंने singing की शुरुआत अपने ही घर से की थी उन्होंने संगीत अपनी मां से सीखा जो कि गायक के साथ-साथ तबला वादन भी करती है अर्जित सिंह को गाने में ज्यादा रुचि थी इस वजह से उनके माता-पिता ने उनको प्रोफेशनल ट्रेनिंग करवाई
अर्जित सिंह ने राजेंद्र प्रसाद हजारी द्वारा Classical music ,धीरेंद्र प्रसाद हजारी के द्वारा तबला ,वीरेंद्र प्रसाद हजारी के द्वारा रविंद्र संगीत और Pop Music सिखा. अर्जित सिंह ने उनके गुरु राजेंद्र प्रसाद हजारी के कहने पर 2005 में reality Show Fame Gurukul का Audition दिया और वह उस शो का हिस्सा बने और वह शो वे final में आकर हार गए फिर उन्होंने 10 के 10 ले गए दिल शो मैं हिस्सा लिया और वह जीत गए
2011 में Murder 2 के Phir Mohabbat गाने से अपना पहला Bollywood music debut किया और वह गाना बहुत लोकप्रिय हुआ उसी साल उन्होंने Agent Vinod का Rabtaa गाना भी गाया फिर उन्होंने Cocktail, Barfi, Players ऐसे बहुत सारे फिल्मों में उन्होंने गाना गाया.
Arijit Singh songs
अर्जित सिंह ने बहुत सारे गाने गाए
- Chhapaak
- Salte
- Jwalamukhi
- Raakh
- Rahogi Meri
- Mere Parwardigaar
- Haan Main Galat
- Jo Tum Na Ho (Shayad)
- Chal Ghar Chalen
Arijit Singh Awards
अर्जित सिंह कई फिल्म फेयर अवार्ड को प्राप्त कर चुके हैं 2014 बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर Tum Hi Ho फिल्म आशिकी 2 ,2016 बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर सूरज डूबा है फिल्म रॉय , 2016 बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर ए दिल है मुश्किल फिल्म ए दिल है मुश्किल, 2018 बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर रोके ना रुके नैना फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया ,2019 बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर ए वतन फिल्म राजी . अर्जित सिंह को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है 2018 बेस्ट मेरे प्लेबैक सिंगर बिनते दिल फिल्म पद्मावत ऐसे कई सारे पुरस्कार उन्होंने प्राप्त किए हैं.