कनिका कपूर ने Baby Doll यह गाना गाया है कनिका कपूर लखनऊ में जन्मी है.आज वह LONDON की निवासी है कनिका मुलत : पंजाबी और सूफी लोकगीतों की गायिका है. कनिका मुलत को कणिका कपूर के नाम से भी जाना जाता है कनिका कपूर का जन्म 23 मार्च 1978 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ था Baby Doll यह गाना उन्होंने उनके और तीन साथियों के साथ गाया है हरमीत सिंह,मनमीत सिंह और अनजान भट्टाचार्य.Baby Doll यह गाना रागिनी एमएमएस 2 मूवी का है.
Sona Sone Patole Lakhaan
Sona Sone Patole Yeah...
Ae Takdiyaan Rehndiyaan Aankhaan
Takdiyaan Rehndiyaan..
कणिका कपूर songs
- lovely
- Chittiyan kalaiyan
- Chhil gaye naina
- Desi Look
- tutak tutak tutiya
- Shake Karaan
- Hello ji
- Supergirl from china
- Beat Pe Booty
- Resham da rumaal
ऐसे बहुत सारे गाने गाए हैं
Awards For Songs
कनिका कपूर को Baby Doll गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला प्लेबैक के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार और THE GLOBAL INDIAN MUSIC AWARD मिला है इसके बाद लवली गाने को भी अवार्ड मिला उसके बाद 2016 को चिट्टियां कलाइयां गाने के लिए भी उनको अवार्ड मिला.
करोना वायरस
कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से लौटी थी और उस दौरान करोना वायरस कोविड-19 की लगन पूरे देश भर में हो चुकी थी कनिका पहली bollywood सेलिब्रिटी थी जो करोना वायरस covid- 19 से संक्रमित हुई उन्होंने अपने positive होने की सूचना instagram के माध्यम से दी हालांकि बाद में उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी थी इस पोस्ट में कनिका कपूर ने बताया था कि लंदन से आने के बाद उनमें फ्लू के लक्षण उभरने लगे थे यह तो करोना वायरस की लागत बहुत लोगों को हो रही थी तब हमारे Prime Minister नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में Lockdown किया था.